ADS

KVS Answer Key 2023: केवीएस प्रतियोगी परीक्षा आंसर 2023 जारी, ऐसे करें आंसर की पर आपत्ति दर्ज

 केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 20 फरवरी 2023 का यानी आज प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, असिस्टेंट कमिशनलर और पीआरटी के लिए 7, 8 और 9 फरवरी 2023 को आयोजित हुई परीक्षाओं की आंसर की के साथ रिस्पांस शीट भी जारी कर दी गई है। इन पदों के लिए आवेदन कर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार केवीएस की वेबसाइट से अपनी आंसर की और रिस्पांस शीट डाउनलोड कर सकते हैं। आसंर की डाउनलोड करने के आसान प्रक्रिया उम्मीदवारों की सहायता के लिए लेख में नीचे दी गई है। जिसे उम्मीदवार रोल नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं।




केवीएस आंसर की 2023 को डाउनलोड करने के साथ उम्मीदवार इस पर आपत्ती भी दर्ज कर सकते हैं। आसंर की पर आपत्ती दर्ज करने की प्रक्रिया 22 फरवरी 2023 की राज 11:59 तक की जा सकती है। यदि उम्मीदवार किसी प्रश्न पर आपत्ती दर्ज करने की इच्छा रखता है तो उसके बता दें की ये प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ती दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जो कि गैर वापसी शुल्क है। आपत्ती दर्ज करने की प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए लेख में नीचे दी गई है।

कैसे करें रिस्पांस शीट डाउलोड केवीएस भर्ती परीक्षा की रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए परीक्षा पत्र डाउलोड करें के लिंक पर क्लिक करना है। उम्मीदवारों को बता दें कि मास्टर प्रश्न पत्र एक जिप फाइल में दिया गया है। उम्मीदवारों को इस जिप फाइल को खोलना है और जिस पद की भर्ती की परीक्षा में वह शामिल हुए थे उन्हें उसके अनुसार अपने मास्ट प्रश्न पत्र का प्रिंट लेना है। 

केवीएस 2023 की आंसर की कैसे करें डाउनलोड चरण 
1 - केवीएस द्वारा भर्ती 2023 की परीक्षा की आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को केवी की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseit.in/cbse/2023/kvskey1/ पर जाना है। चरण 
2 - आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए आंसर की के लिंक पर क्लिक करना है। चरण 
3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों के सामने एक नया लिंक खुलेगा, जिसमें उन्हें रोल नंबर और जन्म तिथि भर कर सबमिट करना है। चरण 
4 - जानकारी भर कर सबमिट करने के बाद उम्मदवारों के सामने एक नया पेज खुलेगा। जहा उन्हें परीक्षा की आंसर की प्राप्त होगी। चरण
 5 - उम्मीदवारों को ये आंसर की डाउनलोड करनी है। 

कैसे करें केवीएस आंसर की 2023 पर आपत्ती दर्ज चरण
 1 - केवीएस आंसर की 2023 के किसी प्रश्न पर आपत्ती दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://cbseit.in/cbse/2023/kvskey1/ पर जाना है लॉगिन करना है।
चरण
 2 - उन्हें आंसर की पर ऑब्जेक्शन या चैलेंज के लिंक पर क्लिक करना है। चरण 
3 - लिकंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें प्रश्नों का चयन करना है जिन पर वह ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं और सही उत्तर का चयन कर सबमिट करना है। चरण
 4 - सही उत्तरों का चयन कर उम्मीदवारों को आंसर के अपडेट के बटन पर क्लिक कर सबमिट करना है। 

नोट - एक से अधिक प्रश्नों को चैलेंज करने के लिए उम्मीदवारों को ऊपर दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है।

English summary Kendriya Vidyalaya Sangathan has also released the response sheet along with the answer key for the examinations held on 7, 8 and 9 February 2023 for Principal, Vice Principal, Assistant Commissioner and PRT on 20 February 2023. Candidates who have applied for these posts and appeared in the examination can download their answer key and response sheet from KVS website.

Post a Comment

0 Comments