KVS Fees, KVS Admission Fees: इन दिनों स्कूलों में हो रही फीस बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है. हर साल अभिभावकों से फीस के तौर पर लाखों रुपये वसूलने वाले स्कूलों के बीच कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जिनकी फीस भर पाना अब भी हर किसी के बस में है. इन्हीं में से एक है केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya).
| KVS Fees: स्कूल की बढ़ती फीस से परेशान हैं तो केवी में करवाएं एडमिशन? |
नई दिल्ली (KVS Fees, KVS Admission Fees). किसी भी अभिभावक से उनकी सबसे बड़ी परेशानी के बारे में पूछ लो तो वो स्कूल फीस का जिक्र जरूर करेंगे. बीते कुछ सालों में स्कूल फीस में बहुत बढ़ोतरी हुई है. शहर के नामी प्राइवेट स्कूलों की फीस लाखों रुपयों तक में है. ऐसे में लोग कम फीस वाले स्कूल ढूंढने की कोशिश करते हैं (School Fees).
विकिपीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश के विभिन्न राज्यों में 1252 केंद्रीय विद्यालय हैं. ये सभी सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं. इनमें 14,35,562 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. केवीएस में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर नोटिस चेक करते रहें. जानिए केंद्रीय विद्यालय का फीस स्ट्रक्चर (KVS Fee Structure).
25 रुपये एडमिशन फीस से शुरुआत
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये लगती है. यही फीस शहर के बेस्ट स्कूलों में 25 हजार से 40 हजार रुपये के बीच में होती है. बच्चे का एडमिशन शहर के बेस्ट स्कूल में करवाने के इच्छुक अभिभावक कई बार एडमिशन फीस के बारे में जानकर ही घबरा जाते हैं. ऐसे में क्लास 1 से ही केवी में एडमिशन करवाना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
चेक करें केवीएस का पूरा फीस स्ट्रक्चर
केवीएस में एडमिशन करवाने से पहले उसका पूरा फीस स्ट्रक्चर (KVS Fee Structure) चेक करके आप बेहतर निर्णय ले सकेंगे. अगर केंद्रीय विद्यालय में बच्चे का री एडमिशन करवा रहे हैं तो अभिभावकों को 100 रुपये जमा करने होंगे (Kendriya Vidyalaya Fees).
ट्यूशन फीस (प्रति महीने)
1- क्लास 9वीं और 10वीं (छात्रों के लिए)- 200.00 रुपये
2- क्लास 11वीं और 12वीं कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज़ (छात्रों के लिए)- 300.00 रुपये
3- क्लास 11वीं और 12वीं साइंस (छात्रों के लिए)- 400.00 रुपये
कंप्यूटर फंड
1- तीसरी क्लास से- 100.00 रुपये
2- कंप्यूटर साइंस फी (कक्षा 11वीं और 12वीं के वैकल्पिक विषयों के लिए)- 150.00 रुपये
विद्यालय विकास निधि (कक्षा 1 से 12वीं तक (प्रति महीने)- 500.00 रुपये
इन बच्चों के लिए फ्री है ट्यूशन फीस
केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी व मिडिल क्लासेस के लिए कोई ट्यूशन शुल्क नहीं लगता है (KV Tuition Fees). ऊपर बताई गई फीस के अलावा केंद्रीय विद्यालय में अन्य किसी भी तरह का मासिक या वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है. इस हिसाब से कक्षा 1 से 12वीं तक की फीस 2 हजार से भी ज्यादा की नहीं पड़ती है.
0 Comments