KV Admission 2021: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। अब कल 30 जून को एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी होगी। जिन बच्चों का नाम लिस्ट में आ जाएगा, उसका एडमिशन केवी में होगा। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
जिन बच्चों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है, उनका दूसरी लिस्ट और तीसरी लिस्ट में नाम आने की संभावना होती है। दूसरी लिस्ट कल 30 जून और तीसरी लिस्ट 5 जुलाई को आने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन शुरू होता। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे अभी रोक दिया गया। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा-1 के एडमिशन शेड्यूल के हिसाब से 1 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते एडमिशन प्रकिया को रोक दिया गया था।
KVS Admission 2021 : ऐसे चेक करें लिस्ट
– सबसे पहले संबंधित KV वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर या प्रवेश अनुभाग के तहत प्रकाशित सूची पर क्लिक करें।
– अगले पेज पर अपने बच्चों के नाम चेक करें।
डायरेक्ट लिंक से लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
KVS Admission 2021 के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकता –
छात्र के हाल के पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ स्व-सत्यापित डाउनलोड किया गया पंजीकरण फॉर्म।
सत्यापन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की मूल तिथि।
सत्यापन के लिए मूल एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र।
स्थानांतरण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)।
KVS Admission 2021 के लिए इन डॉक्यूमेंट की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी –
जन्म तिथि का प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण
सेवा प्रमाण (यदि लागू हो)
नियुक्ति पत्र (यदि लागू हो)
नवीनतम वेतन स्लिप (यदि लागू हो)
बच्चे के नाम पर जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
बच्चे का विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

0 Comments